Sunday, December 22nd, 2024

NHAI को धता बता रहा दिलीप बिल्डकॉन ,जबलपुर मार्ग पर लैंड स्लाइड।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के सिमगा से मध्यप्रदेश के जबलपुर तक NHAI की 4 लेन सड़क रसूखदार दिलीप बिल्डकॉन ने बनायी है , जो जानकारों की नजर में गुणवत्ता विहीन है। पहली कड़ी में हम इसके मध्य् प्रदेश के मंडला जिले में पड़ने वाली घाटी के चित्र आपको दिखाएंगे , जो मैंने अभी दो दिन पहले ही खींचे हैं।

पहाड़ों को काट कर जो सीधा रास्ता बनाया गया है वो विगत दिनों हुई भरी बारिश के चलते बंद हो गया है लिहाजा ट्रैफिक इन दिनों पुराणी घुमावदार सड़क से चलने मजबूर है। प्रदेश के एक वरिष्ठ ENC की माने तो सड़क निर्माण के नियमो की अवहेलना करते हुए दिलीप बिल्डकॉन ने पहाड़ों को चीर कर जो रास्ता बनाया है वो पूरी तरह त्रुटिपूर्ण है। पहाड़ों को एकदम सीधा खड़ा काटा गया है , जबकि इसका ग्रेडिएंट रेशो वन इस टू थ्री होना चाहिए था। खड़ी काट होने की वजह से भरी मात्रा में लैंड स्लाइड हुआ है।

इन पहाड़ों को गौर से देखने पर पता चलता है कि यहां का स्टेटा तीन परतों में है। नीचे हार्ड रॉक है , उसके ऊपर बीच में पेबल सॉइल है , और सबसे ऊपर सॉफ्ट सॉइल है। यदि ग्रेडिएंट रेशो तिरछा होता और आयरन वायर मेश से कसा होता तो लैंड स्लाइड की संभावना कम होती। और यातायात बाधित नहीं होता।

मजे की बात तो ये है कि भारी मात्रा में सड़क रोक रखे मलबे को जे सी बी की मदद हटाया भी नहीं जा रहा , यानि क्लेम लेने की कुटिल चाल खेली जा रही है। दिलीप बिल्डकॉन अपने गुंडागर्दी और गुणवत्ता विहीन सड़क निर्माण की वजह से कुख्यात है , जिसका खामियाजा राहगीरों को जबरन भुगतना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *