Monday, December 23rd, 2024

अधूरी एक्सप्रेसवे उद्घाटन के लिए तैयार

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बीचोंबीच से गुजरने वाली और एयरपोर्ट को रेलवे स्टेशन से जोड़ने वाली एक्सप्रेस वे अभी भी आधी अधूरी ही बनी है , पर छत्तीसगढ़ रोड डेवेलोपमेंट कारपोरेशन के महा प्रबंधक श्री सारांश मित्तर इसे मंत्री के हाथों उद्घाटन के उतावले लग रग रहे हैं /
पहले चरण में आर ई वाल की खामियों की वजह से चर्चा में आयी एक्सप्रेस वे आखिर एक बड़े हादसे के बाद पुनर्निर्माण के दौर में है / वर्तमान शासनकाल में इसे तोड़ कर बनाने में साढे तीन साल गुजर गए वहीं निर्माणकर्ता एजेंसी ट्राइडेंट ने लगभग १०० करोड़ का नुकसान उठाया , मगर अब भी आधी अधूरी एक्सप्रेस वे लोकार्पण को तैयार बताई जा रही है /
इस बीच सड़क किनारे हो गए अतिक्रमण को भी दरकिनार किया गया है / अब चीफ इंजीनीर ज्ञानेश्वर कश्यप के हवाले से बताया जा रहा है कि महाप्रबंधक और मंत्री जी ने इसका अंतिम मुआयना कर उद्धाटन की प्रक्रिया शुरू करवा दी है लिहाजा इसकी सरहद से चोरी की जा चुकी बेरिकेटिंग को पुनः स्थापित करने कार्यपालन यंत्री सूर्यवंशी ने कमर कस ली है , शासन और पोलिस दल बल के साथ सम्भवतः आजकल से ही इस अंजाम दिया जा सकता है / वैसे इस सड़क पर अनेक स्थानीय निवासियों सहित रसूखदारों ने अपने दरवाजे खोल रखे हैं , जो नियम विरुद्ध तो हैं ही दुर्घटना को भी आमंत्रण देते हैं / जिन्हे बंद करवाना सूर्यवंशी के लिए टेढ़ी खीर है // इति //

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *