छत्तीसगढ़ के जशपुर वनमंडल में कुनकुरी उपवनमंडल के अंतर्गत तपकरा वन परिक्षेत्र का हाथीबेड़ रहवासी बीटगार्ड अरविन्द कुमार साय अपने किये काम की वजह से सुर्खियां बटोर रहा है। 2020 -21 में मुख्यमंत्री की फ्लैगशिप नरवा विकास योजना के तहत हाथी बेड के जंगल में बारीक़ जोर नाले पर बनाया गया अर्दन डैम अब इतना पानी संगृहीत करता है कि भीषण गर्मी में भी आसपास के जल स्तर को संभाले रखता है। इस क्षेत्र के ग्रामीण इस डैम में मछली पालन भी करते हैं और वनोपज संग्रहण के दौरान निस्तारी के लिए उपयोग भी। अरविन्द कुमार साय बताते हैं की ये क्षेत्र हाथी प्रभावित है पर अब हाथी इस जंगल में आने के बाद इस डैम के आसपास ही रहते हैं और गावों की ओर कम ही शिरकत करते हैं। कुमार साय अपने किये काम से उत्साहित भी है और क्षेत्र की हरियाली दिखाते हुए दमकते चेहरे से गौरवान्वित भी । इस क्षेत्र में नरवा विकास योजना के अंतर्गत कैम्पा मद से बोल्डर चेक डैम , ब्रश वुड चेक , अर्दन गली प्लग , स्टटगार्ट ट्रेंच और परकोलेशन टैंक भी बनाये गए हैं जो गिरते जल स्तर को थामने में सहायक हुए हैं। पूरे जंगल में वर्षा जल बारीक़ जोर नाले से बह कर चला जाता था , अब गर्मी में सिंचाई की व्यवस्था भी इसी डैम से पूरी हो रही है। शासन के प्रयासों से वर्षा जल संचयन के साथ साथ हरित क्रांति की ऐसी आभा बिखेरी जा रही है जो आने वाली पीढ़ियों के लिए विरासत होंगी / इति