Sunday, December 22nd, 2024

भर्राशाही , 5 महीने में भी नहीं की गयी FIR , सम्पदा अधिकारी को बचने का प्रयास।

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल मुख्यालय , अटल नगर , नया रायपुर , में बैठे आला अधिकारी संभाग 2 के सम्पदा अधिकारी की करतूतों पर पर्दा डालने में लगे हैं। मंडल के शंकर नगर स्थित रायपुर वृत्त के उपायुक्त ने अपने पत्र क्रमांक /545 /उपा / वृत्त रायपुर /2022 दिनांक 04 /04 /2022 के द्वारा मुख्यालय को इस आशय का पत्र लिखा , जिसमे 2 करोड़ का घोटाला करने वाले सम्पदा अधिकारी के खिलाफ पोलिस कार्रवाई करने की अनुमति चाही गई , मगर 5 महीने बीत जाने के बाद अब तक नतीजा सिफर है, जबकि ये मामला EOW को दिया जाना चाहिए। दरअसल इस मामले में तत्कालीन कार्यपालन अभियंता संदीप साहू भी लिप्त हैं। सम्पदा अधिकारी को जो रसीद बुक दी जाती है उसे मुख्यालय से कार्यपालन अभियंता को ही इशू किया जाता है। जिसका हिसाब किताब देने से संदीप साहू ने अपने आपको अलग रखा है ,इस सम्बन्ध में जब EXPOSECG ने संदीप साहू को तलब किया तो उन्होंने प्रकरण से लगभग पल्ला झड़ते हुए ये तक कह दिया कि सम्पदा अधिकारी ने उन्हें क्लीन चिट दे दिया है। मगर संदीप साहू की लिप्तता में संशय नहीं है। देखना ये है कि मुख्यालय कमिश्नर कब तक प्रकरण को EOW को सौंपते हैं ?इति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *